इस कंपनी में वोडा और एयरटेल दोनों की थी हिस्सेदारी, अब बिड़ला-मित्तल बेचकर आउट, क्या पड़ा शेयरों पर असर?
Updated on
08-01-2025 01:59 PM
नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल ने वाई-फाई जॉइंट वेंचर फायरफ्लाई नेटवर्क्स में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। सोमवार शाम को इस बारे में घोषणा हुई। इसमें बताया गया कि कुमार मंगलम बिड़ला और सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली दोनों दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां इस जॉइंट वेंचर से पूरी तरह बाहर निकल गई हैं। उन्होंने अपनी पूरी हिस्सेदारी नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) समर्थित iBUS नेटवर्क एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को बेच दी है। इस सौदे से दोनों कंपनियों को कुल 9 करोड़ रुपये मिलेंगे। प्रत्येक को 4.5 करोड़ रुपये। सौदा 6 जनवरी को हुआ। इसके 30 दिनों के अंदर पूरा होने की उम्मीद है। पिछले साल भी, ये दोनों कंपनियां इस जॉइंट वेंचर से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थीं। उस समय सिंगापुर की एक कंपनी के साथ बातचीत चल रही थी। इस खबर के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में वोडा और एयरटेल के शेयरों में तेजी देखी गई।
वोडा और एयरटेल ने फायरफ्लाई नेटवर्क्स में अपनी पूरी 50% हिस्सेदारी iBUS नेटवर्क एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को बेच दी है। इससे फायरफ्लाई अब इन दोनों कंपनियों का जॉइंट वेंचर नहीं रहेगी।
कंपनियों ने दी यह जानकारी
कंपनियों ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'कंपनी ने iBUS नेटवर्क एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है। इसके तहत फायरफ्लाई नेटवर्क्स लिमिटेड (Firefly) में कंपनी की पूरी हिस्सेदारी (यानी 50%) ट्रांसफर की जाएगी। यह सौदा कुछ शर्तों के पूरा होने पर निर्भर है। हिस्सेदारी के ट्रांसफर के बाद फायरफ्लाय Vi और Airtel की संयुक्त उद्यम कंपनी नहीं रहेगी।' इस सौदे से एयरटेल को 4.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। Vi को भी इतनी ही राशि मिलेगी। इस तरह, दोनों कंपनियों को कुल 9 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह समझौता 6 जनवरी को हुआ था। कंपनियों को उम्मीद है कि यह सौदा समझौते की तारीख से 30 दिनों के अंदर पूरा हो जाएगा।
ये दोनों टेलीकॉम कंपनियां 2023 से ही इस वाई-फाई जॉइंट वेंचर से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थीं। पिछले साल, Vi और एयरटेल ने सिंगापुर की मनीपुपरा डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर OPCO Pte. लिमिटेड के साथ 12.1 करोड़ रुपये में एक समझौता किया था। हालांकि, यह सौदा पूरा नहीं हो पाया था।
वोडा और एयरटेल के शेयरों में तेजी
इस खबर के बाद शेयर बाजार में हलचल देखी गई। मंगलवार को Vi के शेयरों में लगभग 2 फीसदी की तेजी आई। BSE पर कंपनी का शेयर 8.10 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। एयरटेल के शेयरों में भी लगभग 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। BSE पर कंपनी का शेयर 1602 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। इससे पता चलता है कि निवेशकों ने इस सौदे को सकारात्मक रूप से लिया है। यह कदम दोनों कंपनियों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है। इससे उन्हें अपने मुख्य व्यवसाय पर फोकस करने में मदद मिलेगी। वाई-फाई बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण यह जॉइंट वेंचर ज्यादा सफल नहीं रहा था। इसलिए इससे बाहर निकलना दोनों कंपनियों के लिए एक सही फैसला माना जा रहा है।
नई दिल्ली: जन औषधि केंद्रों ने नवंबर 2024 के अंत तक 1,255 करोड़ रुपये की दवाएं बेचीं। इससे लोगों को लगभग 5,020 करोड़ रुपये की बचत हुई। रसायन और उर्वरक…
नई दिल्ली: दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में 700 रुपये की तेजी देखी गई। सोना 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस बढ़ोतरी का कारण…
नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल ने वाई-फाई जॉइंट वेंचर फायरफ्लाई नेटवर्क्स में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। सोमवार शाम को इस बारे में घोषणा हुई। इसमें बताया गया…
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और मुंबई सहित देश के 8 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री पिछले साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर के बीच 12 साल के ऊंचे स्तर…
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने शपथ लेने जा रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद वह एक मीटिंग में इस बात पर मुहर लगा चुके हैं कि…
नई दिल्ली: सोमवार का दिन अनिल अंबानी के लिए काफी निराशाजनक रहा। इनकी दो प्रमुख कंपनियों के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया। इनमें रिलायंस पावर लिमिटेड और…