क्राइस्टचर्च । न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अपने कार्य से प्रशंसकों का दिल जीता है। विलियमसन मीडिया कॉफ्रैंस में थे तभी विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग बीच में आ गए। उन्होंने कॉफ्रैंस के दौरान ही न्यूजीलैंड की टेस्ट टी शर्ट पर अपने कप्तान का ऑटोग्राफ मांगा। वॉटलिंग की इस बात से विलियमसन हैरान रह गए। लेकिन उन्होंने वॉटलिंग को निराश नहीं किया और उन्हें ऑटोग्राफ दिया।
विलियमसन और वॉटलिंग के इस किस्से ने एक बार फिर क्रिकेट के प्रशंसकों का दिल जीत लिया। लोग सोशल मीडिया पर विलियमसन की तारीफ कर रहे हैं। वहीं आईसीसी ने भी इस घटना की वीडियो अपने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर की है। विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर आईसीसी की मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गये हैं उन्होंने स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को पीछे छोड़ यह स्थान हासिल किया। पाक के खिलाफ जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गयी है। विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम पहली बार आईसीसी की नंबर वन टेस्ट टीम बनी है।