वैलिंगटन । न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टी20 क्रिकेट में आक्रामक अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। विलियमसन ने घरेलू टी20 लीग सुपर स्मैश में शुक्रवार को आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को जीत दिलाई। विलियमसन ने इस मैच में 55 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए और इस दौरान कुल 5 चौके और 3 छक्के लगाये। इस मैच में ऑकलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए थे। इसके बाद विलियमसन की शानदार पारी से नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स ने ये लक्ष्य हासिल कर लिया। इस रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को जीत के लिए एक रन चाहिए था और ऐसे में विलियमसन ने शानदार चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।विलियमसन की इस पारी की बदौलत नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को टूर्नामेंट में चौथी जीत मिली है। टीम इस टूर्नामेंट में चौथे नंबर पर है। वहीं वेलिंगटन पहले नंबर पर है। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स दूसरे और कैंटरबरी तीसरे नंबर पर है।
नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स ने 163 के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना पहला विकेट तीसरे ही ओवर में केटेनी क्लार्क के तौर पर गंवा दिया था। विकेटकीपर टिम साइफर्ट भी महज 13 रन बनाकर पेवेलियन लौट गये। कप्तान एंटोन डेवेचिच ने भी 4 ही रन बनाए और मिचेल सैंटनर भी महज 7 रनों पर आउट हो गये। टीम मुश्किल में थी पर विलियमसन ने एक छोर पकड़े रखा। विलियमसन ने अपनी पारी के पहले 29 रन 29 गेंदों पर बनाए लेकिन इसके बाद उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद उन्होंने टिम साउदी के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 31 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।
आखिरी ओवर में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को 9 रनों की जरूरत थी। पहली गेंद पर साउदी ने 1 रन बनाया। वहीं दूसरी गेंद पर विलियमसन ने 2 रन लिए। इसके बाद तीसरी गेंद पर विलियमसन एक रन ही बना सके। अब नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को 2 गेंदों पर 1 रन की जरूरत थी लेकिन साउदी पांचवीं गेंद पर कैच आउट हो गए। विलियमसन ने आधी क्रीज पार कर ली और अंतिम गेंद पर वो स्ट्राइक पर आ गए। आखिरी गेंद पर नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को 1 रन की जरुरत थी और विलियमसन ने चौका लगाकर टीम को शानदार जीत दिला दी।