मेलबोर्न । ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के अनुसार कोरोना महामारी के कठिन हालातों में हमें किसी भी तरह की शिकायतों में न पड़कर आगे बढ़ने के प्रयास करने होंगे। लियोन का यह बयान इसलिए आया है क्योंकि भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट के लिए कड़े प्रतिबंधों के साथ ब्रिस्बेन जाने के इंकार किया था और कहा था कि अगर वहां पहुंचने पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो वह सिडनी में रहना पसंद करेगी और यही चौथा टेस्ट खेलना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ही सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कहा है कि उनकी टीम ब्रिस्बेन में ही चौथा टेस्ट खेलना चाहेगी। लियोन ने कहा, ‘मुझे पता है कि दोनों टीमों में कुछ खिलाड़ी हैं जो करीब छह महीने से जैव सुरक्षा वातावरण (बायो बबल) में रह रहे हैं इससे उकता गये हैं पर मेरी नजर में अपने पसंदीदा खेल के लिए यह एक छोटा सा त्याग है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जैव सुरक्षा मेरी नजर में ठीक है। हमें बस अपना काम करते रहना है। लोग गलतियां करते हैं, यह हमें पता है। लेकिन हमें बस इतना ध्यान रखना है कि हम वहां जाकर टेस्ट खेलने की हरसंभव कोशिश करें।' उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी मेडिकल टीम की सलाह को मानना है और हम भाग्यशाली हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इतनी बेहतरीन मेडिकल टीम मुहैया करायी है पर हमें बिना किसी शिकायत के आगे बढ़ना है।'
लियोन ने कहा, ‘मैं गाबा में नहीं खेलने के बारे में सोच भी नहीं रहा हूं। सभी गाबा टेस्ट के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन आने वाले दिनों में सिडनी में एक बेहतरीन टेस्ट मैच होगा और हमें फिलहाल उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।' उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस बारे में कोई चिंता नहीं है कि मीडिया में किस तरह की खबरें चल रही हैं। एक खिलाड़ी के रुप में हमने कुछ नहीं सुना है तो हम सिडनी रवाना होंगे और उम्मीद करेंगे कि मनचाहा परिणाम मिलेगा। इसके बाद ब्रिस्बेन जाएंगे और वहां खेलेंगे। हम सभी को पता है कि हमें गाबा में खेलना कितना पसंद।'