ब्रिसबेन टेस्ट से पहले वॉशिंगटन सुंदर के पास नहीं थे पैड्स, फील्डिंग कोच ने किया खुलासा

Updated on 24-01-2021 06:15 PM

नई दिल्ली बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ टेस्ट डेब्यू शानदार रहा है। सुंदर को ब्रिसबेन टेस्ट में मौका दिया गया और उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपक लिया। भारत की ब्रिसबेन में मिली शानदार जीत में सुंदर ने आर्किटेक्ट की भूमिका अदा की। टीम इंडिया  के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने खुलासा किया है कि एक समय सुंदर के पास पैड्स भी नहीं थे कि वह बल्लेबाजी कर सकें। चेन्नई के इस युवा खिलाड़ी के लिए पिछले कुछ महीने बेहतरीन रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले सुंदर को सिर्फ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई थी। आस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से लाइव: शार्दुल और सुंदर के आगे बेबस कंगारू, भारत ने दिया करारा जवाब टी20 मैच खेलने के बाद सुंदर वहीं ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ रूक गए थे।

उन्हें टेस्ट स्क्वॉड में नहीं चुना गया था। टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सुंदर को बतौर नेट बॉलर ऑस्ट्रेलिया में रोक लिया था ताकि भारतीय बैट्समैन को ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए तैयार किया जा सके। अंतिम टेस्ट से पहले जब अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोटिल हुए तो भारतीय टीम ने सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। टी20 के लिए टीम इंडिया में शामिल सुंदर ने जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया उस समय उनके पास सफेद कलर के पैड्स नहीं थे।

सुंदर ब्लू कलर के पैड्स पहनकर नेट्स में बल्लेबाजी करते रहे। यहां तक कि सुंदर ने 2017 से कोई फर्स्ट क्लास मैच भी नहीं खेला। अचानक उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिल गया। श्रीधर ने बताया कि सुंदर के लिए पैड्स को खोजने के लिए भारतीय टीम और सपोर्ट स्टाफ को काफी संघर्ष करना पड़ा। बकौल श्रीधर हमने काफी कोशिश की लेकिन लंबे कद के सुंदर के लिए पैड्स छोटे हो रहे थे। हमने ऑस्ट्रेलियाई टीम से भी लेने की कोशिश की, लेकिन कोविड की वजह से वह पैड्स नहीं दे सकते थे। आखिरकार हम गाबा टेस्ट शुरू होने के बाद दुकान पर गए। सुंदर ने ब्रिसबेन टेस्ट में कुल 4 अहम विकेट लिए जिसमें स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के विकेट भी शामिल थे। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में 62 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन का योगदान दिया। भारत ने ब्रिसबेन टेस्ट को 3 विकेट से जीता था।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…