वाशिंगटन । अमेरिकी संसद भवन में पिछले दिनों हुई हिंसा के मामले में पांच बार के ओलंपिक तैराकी पदक विजेता केल केलर का नाम भी सामने आये है। इस मामले में केलर के खिलाफ अमेरिकी जिला अदालत में एक शिकायत भी दर्ज हुई है। इसमें स्क्रीनशॉट का साक्ष्य के तौर पर पेश किया गया है। इसमें केलर एक प्रतिबंधित इमारत में प्रवेश करने का प्रयास करते दिख रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्हें हिरासत में लिया गया था या नहीं। 38 साल के केलर ने साल 2000, 2004 और 2008 के ओलंपिक में भाग लिया। उन्होंने 800 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता था। साथ ही साथ 400 फ्री में कांस्य पदक हासिल किया था। वहीं इस मामले में अमेरिकी तैराकी संघ ने एक बयान में कहा, कि "हम निजी व्यक्तियों और समूहों के अधिकारों का शांतिपूर्वक विरोध करने के लिए सम्मान करते हैं पर पिछले हफ्ते कैपिटल में उन लोगों द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा करते हैं। इस मामले के बाद से ही केलर के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद कर दिया गया है।