चेन्नई इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक गलती की। वे दूसरी पारी में रन के लिए पिच के डेंजर एरिया में दौड़ते दिखे। इसके लिए अंपायर ने उन्हें वॉर्निंग भी दी। यदि ऐसी गलती दोबारा होती है, तो टीम पर 5 रन तक का जुर्माना भी लग सकता है।
दरअसल, बात दूसरी पारी के 48वें ओवर की है। डैन लॉरेंस के इस ओवर की चौथी बॉल पर रविचंद्रन अश्विन ने शॉट खेला था। इस पर रन लेने के दौरान नॉनस्ट्राइक पर खड़े कोहली पिच के डेंजर एरिया में दौड़ पड़े।
इस बॉल पर दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन जोड़े। इसके बाद फील्ड अंपायर नितिन मेनन कोहली के पास आए और उन्हें बताया कि वे डेंजर एरिया में रन दौड़े थे। इस पर उन्होंने वॉर्निंग भी दी। जबकि कोहली उनसे बहस करते दिखे। नियमानुसार यदि दूसरी बार ऐसी गलती होती है, तो 5 रन तक का जुर्माना लग सकता है।