-टि्वटर पर फोटो पोस्ट कर फैंस को दी जानकारी
नई दिल्ली। लॉकडाउन में कुछ ढील के दौरान टीम इंडिया के गब्बर ने अपने घर में दो नए सदस्यों को जगह दी है। दरअसल टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने दो देसी डॉग्स को गोद लिया है। उन्होंने इन डॉग्स के साथ अपनी दो तस्वीरें पोस्ट कर फैन्स के साथ यह जानकारी साझा की। इन तस्वीरों के साथ धवन ने कैप्शन में लिखा, 'इन प्यारों को आज अडॉप्ट किया। श्लोए और वैलेंटाइन हमारे परिवार के दो नए सदस्य हैं।
एक तस्वीर में धवन इन डॉग्स की पीठ पर हाथ फेरते हुए दिख रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह अपने बेटे जोरावर के साथ इन दो नए मेंबर के साथ बैठे हुए हैं। धवन के इस ट्वीट पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मेकलेन्गन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नाइस।' लॉकडाउन के दौर से अब तक टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों की तरह शिखर धवन भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। उन्होंने नियमित रूप से इस प्लेटफॉर्म पर फैन्स के साथ मौज-मस्ती और उन्हें जरूरी जानकारी देने का काम जारी रखा।