सेंचुरियन टेस्ट- साउथ अफ्रीका ने 301 रन बनाए:मार्करम और कोर्बिन बॉश शतक से चूके

Updated on 28-12-2024 01:22 PM

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए और 90 रन की बढ़त ली। टीम से ऐडन मार्करम ने 89 और कोर्बिन बॉश ने 81 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 88 रन बना लिए। पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन बनाए थे, टीम फिलहाल 2 रन से पीछे है। बाबर आजम 16 और सऊद शकील 8 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

मार्करम-बावुमा ने फिफ्टी पार्टनरशिप की

साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन 82/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ऐडन मार्करम ने 47 और टेम्बा बावुमा ने 4 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। दोनों टीम को 100 रन के पार ले गए, बावुमा 31 रन बनाकर आउट हुए और उनकी मार्करम के साथ 70 रन की पार्टनरशिप टूटी।

मार्करम एक एंड पर टिक गए 

बावुमा के बाद डेविड बेडिंघम 30, काइल वेरियन 2 और मार्को यानसन भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 191 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए। यहां मार्करम एक एंड पर टिके थे, उन्हें कोर्बिन बॉश का साथ मिला और स्कोर 200 के पार पहुंचा। दोनों ने टीम को बढ़त भी दिलाई, मार्करम फिर 89 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

बॉश ने टीम को 300 के पार पहुंचाया

213 रन पर 8 विकेट गिरने के बाद भी साउथ अफ्रीका 301 रन तक पहुंच गया। कोर्बिन बॉश ने कगिसो रबाडा के साथ 41 और डैन पैटरसन के साथ 47 रन की पार्टनरशिप की। रबाडा 13 और पैटरसन 12 रन बनाकर आउट हो गए। बॉश 81 रन बनाकर नॉटआउट रहे, उन्होंने पारी में 15 चौके लगाए।

पाकिस्तान से खुर्रम शहजाद और नसीम शाह ने 3-3 विकेट लिए। आमेर जमाल को 2 विकेट मिले। 1-1 सफलता मोहम्मद अब्बास और सईम अयुब को भी मिली।

पाकिस्तान दूसरी पारी में 2 रन से पीछे 

पाकिस्तान पहली पारी में 90 रन से पीछे रही। टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 88 रन बना लिए, इसलिए टीम अब भी 2 रन से पीछे हैं। बाबर आजम और सऊद शकील नॉटआउट लौटे। अयुब 28, कप्तान शान मसूद 28 और कामरान गुलाम 4 रन बनाकर आउट हुए। मार्को यानसन ने 2 और कगिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। भारतीय टीम…
 28 December 2024
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए और…
 28 December 2024
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बुलवायो में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बना दिए। टीम से शॉन…
 28 December 2024
नीतीश रेड्‌डी के शतक के दम पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर ली है। एक समय उस पर फॉलोऑन खेलने का खतरा…
 26 December 2024
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 904 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अश्विन को…
 26 December 2024
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिसमस पर सांता क्लॉज वाले लुक में नजर आए हैं। उनकी पत्नी साक्षी ने धोनी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।बुधवार को…
 26 December 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीत कर पहले बैटिंग कर रही…
 26 December 2024
भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनका पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने का सपना अधूरा ही रह गया। वह बचपन से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलना चाहते…