क्राइस्टचर्च । श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल परेरा दक्षिण अफ्रीकी दौरे में नाकाम रहे और 3 पारियों में खाता तक नहीं खोल पाये। इस कारण श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं मैन ऑफ द सीरीज बने डीन एल्गर ने मैच के बाद एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुशल ट्रॉल होने लगे। एल्गर ने कहा, टीम में उनको कुशल कहा जा रहा था जबकि मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है। एल्गर ने कहा, मैं नहीं कह सकता कि पहले टेस्ट में शतक न लगा पाना बेहद निराशाजनक था। मैं केवल अपने बेहतर हाल में लाना चाहता था। मुझे पता था कि अगर मैंने कब्जा कर लिया और कड़ी मेहनत की तो मैं दूसरे टेस्ट में अच्छा स्कोर खड़ा कर सकता हूं। मुझे यह जानकर अच्छा लगा कि स्विंग होगी। मुझे यह बेहद पसंद है।
श्रीलंकाई टीम इस मैच की पहली पारी में केवल 157 रन बना पायी। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज एनरिक छह विकेट निकालने में सफल रहे थे। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने एल्गर के 127रनों की बदौलत 302 रन बनाए। दूसरी पारी में खेलने उतरी श्रीलंका टीम की ओर से कप्तान करुणारत्ने के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज रन नहीं बना पाया।