नई दिल्ली। शानदार कारें बनाने वाली कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार में नई एसयूवी टोयोटा आरएवी4 लाने की तैयारी में है। सूत्रों की माने तो इसे साल 2021 के मिड में लॉन्च किया जाएगा। यह कदम टोयोटा को अपनी एसयूवी रेंज बढ़ाने और हाइब्रिड ड्राइव टेक्नॉलजी को बढ़ावा देने में मदद करेगा। कंपनी टोयोटा आरएवी4 हाइब्रिड एसयूवी को सीमित संख्या में भारत में इम्पोर्ट करेगी। फिफ्थ-जेनरेशन आरएवी4 एसयूवी टीएनजीए (टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर) प्लैटफॉर्म पर आधारित है। भारतीय बाजार में टोयोटा की इस नई एसयूवी की सीधी टक्कर होंडा सीआर-वी और आने वाली सिट्रोन सी5 एयरक्रास से होगी। टोयोटा आरएवी4 की लंबाई 4600एमएम, चौड़ाई 1855एमएम, ऊंचाई 1685 एमएम और वीलबेस 2690 एमएम है। इंडियन मार्केट में आने वाली टोयोटा आरएवी4 हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होगी।
इसमें हाइब्रिड सिस्टम के साथ 218बीएचपी पावर वाला 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। इंटरनैशनल मार्केट्स में टोयोटा की यह एसयूवी कई इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें 2.0-लीटर पेट्रोल, 2.5-लीटर पेट्रोल और 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन शामिल हैं। दूसरी ओर, टोयोटा भारतीय बाजार में जल्द नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने की तैयारी में है। टोयोटा अर्बन क्रूजर नाम से आने वाली यह नई एसयूवी मारुति ब्रेजा पर आधारित है। यह सुजुकी और टोयोटा के बीच साझेदारी के तहत आने वाली दूसरी कार होगी। अर्बन क्रूजर को इसी महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरएवी4को भारत में 2500 यूनिट कोटा के तहत इम्पोर्ट किया जा सकता है, जिसमें होमोलॉगेशन की जरूरत नहीं होती है। इससे नए प्रॉडक्ट को शोरूम तक लाने में समय की बचत के साथ उसकी कॉस्ट कम करने में मदद मिलती है। टोयोटा आरएवी4 की कीमत 60 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।