नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम मुंबई इंडियंस ने नागालैंड के 16 वर्षीय स्पिन गेंदबाज ख्रीवित्सो केंस को ट्रायल के लिए बुलाया है। ख्रीवित्सो अगर अपने प्रदर्शन से टीम प्रबंधन को प्रभावित करने में सफल रहते हैं तो वह उत्तर पूर्व की ओर से आईपीएल में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। ख्रीवित्सो ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अबतक 4 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। मुंबई इंडियंस ने एक मैच देखने के बाद उनको ट्रायल के लिए बुलाया है। मुंबई की टीम को राहुल चाहर के सपोर्ट के लिए एक लेग स्पिनर की जरूरत है और ऐसे में टीम इस गेंदबाज को अवसर देना चाहती है। मुम्बई की टीम का लक्ष्य अधिक से अधिक घरेलू खिलाड़ियों को ही अवसर देने का रहता है।
मुंबई इंडियंस की टीम ने इस आईपीएल नीलामी से पहले अपने सात खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम भी शामिल है। मलिंगा के अलावा, पिछले सत्र टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को भी टीम ने बाहर कर दिया है। टीम ने नेथन कुल्टर नाइल को भी बरकरार नहीं रखा है। टीम के पास अभी ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज ही हैं।