प्रयागराज में चल रहे कुंभ में इस समय देश-विदेश से लोग आ रहे हैं। यहां रुकने की वैसे तो कई सुविधाएं हैं, लेकिन कर्नाटक के इस कपल ने अलग ही जुगाड़ निकाला है। इस कपल ने अपनी कार को ही डबल-डेकर कार में बदल दिया है। इसमें रहने और किचन के अलावा कई सुविधाएं हैं। इस कार को देख महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन भी मोहित हो गए। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखी है।चलता-फिरता घर है कार
कार का यह कपल 6 महीने की सड़क यात्रा पर निकला है। उन्होंने अपनी कार को कुछ इनोवेटिव तरीके से मॉडिफाई कराया है। यह कार एक मॉडिफाई टोयोटा इनोवा है। इसके लिए उन्होंने 2 लाख रुपये खर्च किए हैं। इस कार को उन्होंने एक तरह से घर में बदल दिया है। वह जहां भी घूमने जाते हैं, इस कार में ही सोते हैं। दरअसल, यह कपल कार के ऊपर अपना टेंट लगाता है और वहीं सोता है। उनकी इस डबल डेकर कार को देख कुंभ में आए लोग काफी हैरान हो रहे हैं।
सोलर पैनल भी लगा है
इस कार में उन्होंने छोटा-सा किचन बनाया हुआ है। इसमें गैस से लेकर किचन की दूसरी सभी जरूरी चीजें मौजूद हैं। इसमें एक सोलर पैनल भी लगा है। सोलर पैनल के जरिए ही टेंट और कार में बिजली की जरूरतें पूरी होती हैं। नीचे कार और ऊपर टेंट यानी इस डबल डेकर कार के टेंट में जाने के लिए कपल ने सीढ़ी भी रखी है। जब वह सफर कर रहे होते हैं तो सारा सामान कार के अंदर ही रख लेते हैं।
कितना आया खर्च?
कपल ने बताया कि इस कार को चलता-फिरता घर बनाने में दो लाख रुपये का खर्च आया है। टेंट बनाने में ही एक लाख रुपये हो गए। वहीं कार में किचन का सेटअप करने और दूसरी चीजों में एक लाख रुपये का खर्च आया है। कपल का कहना है कि वह महाकुंभ में 15 दिन के लिए आए हैं। इसके लिए वह एक महीने का राशन अपने साथ लाए हैं। सब्जी और दूसरी रोजाना वाली चीजों को यह क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए ऑर्डर कर देते हैं।
क्या है कपल का प्लान?
कपल ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं। इनमें दो शादीशुदा हैं। एक बेटा विदेश में रहता है। यह कपल 6 महीने के लिए इस कार के जरिए यात्रा पर निकला है। अभी वह प्रयागराज के लिए एक महीने का प्लान बनाकर आए हैं। इसके बाद इनका प्लान नेपाल जाने का है।
क्या लिखा है आनंद महिंद्रा ने
आनंद महिंद्रा ने इस खास 'जुगाड़' की काफी तारीफ की है। उन्होंने एक्स पर लिखा है, 'हां, यह बिल्कुल सच है कि मैं इस तरह के संशोधनों और आविष्कारों से मोहित हूं। लेकिन मुझे यह स्वीकार करना होगा कि जब वे महिंद्रा वाहन पर आधारित होते हैं तो मैं और भी अधिक मोहित हो जाता हूं।'