चलता-फिरता घर लेकर निकला यह कपल! कुंभ में ठहरने का किया मस्त जुगाड़, आनंद महिंद्रा भी हुए मोहित

Updated on 25-01-2025 02:10 PM
प्रयागराज में चल रहे कुंभ में इस समय देश-विदेश से लोग आ रहे हैं। यहां रुकने की वैसे तो कई सुविधाएं हैं, लेकिन कर्नाटक के इस कपल ने अलग ही जुगाड़ निकाला है। इस कपल ने अपनी कार को ही डबल-डेकर कार में बदल दिया है। इसमें रहने और किचन के अलावा कई सुविधाएं हैं। इस कार को देख महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन भी मोहित हो गए। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखी है।

चलता-फिरता घर है कार

कार का यह कपल 6 महीने की सड़क यात्रा पर निकला है। उन्होंने अपनी कार को कुछ इनोवेटिव तरीके से मॉडिफाई कराया है। यह कार एक मॉडिफाई टोयोटा इनोवा है। इसके लिए उन्होंने 2 लाख रुपये खर्च किए हैं। इस कार को उन्होंने एक तरह से घर में बदल दिया है। वह जहां भी घूमने जाते हैं, इस कार में ही सोते हैं। दरअसल, यह कपल कार के ऊपर अपना टेंट लगाता है और वहीं सोता है। उनकी इस डबल डेकर कार को देख कुंभ में आए लोग काफी हैरान हो रहे हैं।

सोलर पैनल भी लगा है

इस कार में उन्होंने छोटा-सा किचन बनाया हुआ है। इसमें गैस से लेकर किचन की दूसरी सभी जरूरी चीजें मौजूद हैं। इसमें एक सोलर पैनल भी लगा है। सोलर पैनल के जरिए ही टेंट और कार में बिजली की जरूरतें पूरी होती हैं। नीचे कार और ऊपर टेंट यानी इस डबल डेकर कार के टेंट में जाने के लिए कपल ने सीढ़ी भी रखी है। जब वह सफर कर रहे होते हैं तो सारा सामान कार के अंदर ही रख लेते हैं।

कितना आया खर्च?

कपल ने बताया कि इस कार को चलता-फिरता घर बनाने में दो लाख रुपये का खर्च आया है। टेंट बनाने में ही एक लाख रुपये हो गए। वहीं कार में किचन का सेटअप करने और दूसरी चीजों में एक लाख रुपये का खर्च आया है। कपल का कहना है कि वह महाकुंभ में 15 दिन के लिए आए हैं। इसके लिए वह एक महीने का राशन अपने साथ लाए हैं। सब्जी और दूसरी रोजाना वाली चीजों को यह क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए ऑर्डर कर देते हैं।

क्या है कपल का प्लान?

कपल ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं। इनमें दो शादीशुदा हैं। एक बेटा विदेश में रहता है। यह कपल 6 महीने के लिए इस कार के जरिए यात्रा पर निकला है। अभी वह प्रयागराज के लिए एक महीने का प्लान बनाकर आए हैं। इसके बाद इनका प्लान नेपाल जाने का है।

क्या लिखा है आनंद महिंद्रा ने

आनंद महिंद्रा ने इस खास 'जुगाड़' की काफी तारीफ की है। उन्होंने एक्स पर लिखा है, 'हां, यह बिल्कुल सच है कि मैं इस तरह के संशोधनों और आविष्कारों से मोहित हूं। लेकिन मुझे यह स्वीकार करना होगा कि जब वे महिंद्रा वाहन पर आधारित होते हैं तो मैं और भी अधिक मोहित हो जाता हूं।'

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही ट्रंप ने मस्क को अहम…
 25 January 2025
मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) आंध्र प्रदेश में एक रिफाइनरी लगा रही है। उसकी क्रूड रिफाइनिंग क्षमता 90 लाख टन सालाना होगी। इस ऑयल रिफाइनरी-सह-पेट्रोकेमिकल…
 25 January 2025
नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत में भी विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) ने भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली नहीं रोकी है। जनवरी में बीते शुक्रवार तक एफआइआई (FII) यहां से…
 25 January 2025
प्रयागराज में चल रहे कुंभ में इस समय देश-विदेश से लोग आ रहे हैं। यहां रुकने की वैसे तो कई सुविधाएं हैं, लेकिन कर्नाटक के इस कपल ने अलग ही…
 24 January 2025
नई दिल्ली: जो लोग शेयरों में निवेश करना चाहते हैं साथ ही टैक्स भी बचाना चाहते हैं, लेकिन वैल्यूएशन और उतारचढ़ाव के कारण उनके कदम डगमगा रहे हैं। ऐसे निवेशकों के…
 24 January 2025
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाने की तैयारी में हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज का…
 24 January 2025
नई दिल्ली: देश के तीसरे सबसे बड़े औद्योगिक समूह अडानी ग्रुप को श्रीलंका में बड़ा झटका लगा है। भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर अडानी ग्रुप के साथ बिजली खरीद समझौते को…
 24 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के बैंक ब्याज दरों में कटौती की तैयारी में हैं। लेकिन दुनिया की चौथी बड़ी इकॉनमी जापान के केंद्रीय बैंक ने अपनी प्रमुख ब्याज दर…