नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत में भी विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) ने भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली नहीं रोकी है। जनवरी में बीते शुक्रवार तक एफआइआई (FII) यहां से 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम निकाल चुके हैं। उधर, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया की लगातार पिटाई ही हो रही है। इन वजहों से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में इस सप्ताह भी गिरावट हुई है। यह लगातार 7वां सप्ताह है, जबकि अपना फोरेक्स भंडार घटा है। पिछले 15 सप्ताह में यदि 29 नवंबर 2024 को समाप्त सप्ताह को छोड़ दें तो विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट ही हो रही है। अब 17 जनवरी 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर से $1.88 billion की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें $8.72 billion की भारी गिरावट हुई थी। उधर, अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार (Pakistan Foreign Exchange Reserve) में मामूली गिरावट हुई है।