जापान में बह रही है उल्टी गंगा... 17 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची ब्याज दर
Updated on
24-01-2025 05:59 PM
नई दिल्ली: अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के बैंक ब्याज दरों में कटौती की तैयारी में हैं। लेकिन दुनिया की चौथी बड़ी इकॉनमी जापान के केंद्रीय बैंक ने अपनी प्रमुख ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.50 प्रतिशत कर दिया है। यह 2008 के बाद सबसे ज्यादा है। बैंक ऑफ जापान का कहना है कि महंगाई को वांछनीय लक्ष्य स्तर पर बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया। बीओजे ने दो दिन की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी की दो दिन की बैठक के बाद शुक्रवार को यह फैसला किया। बैंक ऑफ जापान के गवर्नर काजुओ उएदा पहले ही कई मौकों पर इसका संकेत दे चुके थे। समिति के 8 सदस्यों ने इसका समर्थन किया किया जबकि एक मेंबर ने विरोध किया।