चेन्नई । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि इंग्लैंड के साथ फरवरी के पहले ही सप्ताह में शुरु हो रही टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय खिलाड़ियों की भी कोरोना जांच होगी। मेहमान टीम इंग्लैंड की तरह ही मेजबानों को भी चेन्नई में टीम होटल में प्रवेश करने से पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज पांच फरवरी से चेन्नई में शुरू हो रही है। इसी को देखते हुए टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी ने टेस्ट कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कहा कि खिलाड़ियों को निगेटिव रिपोर्ट के साथ नए जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) के अंदर जाना चाहिये। वहीं टीम के एक सदस्य ने भी मना है कि बीसीसीआई से कोरोना संबंधी दिशा-निर्देश मिलें हैं। खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया से लौटने के तत्काल बाद ही बीसीसीआई ने कोरोना टेस्ट संबंधी निर्देश जारी किए हैं, जहां वे जैव सुरक्षित वातावरण में रहे थे। इस दौरान सभी खिलाड़ियों को होम क्वारंटीन में रहने को कहा गया है।