सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने माना है कि भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच का स्थल बदलने की जो मांग की है उससे दोनो टीमों के बीच एक प्रकार का तनाव पैदा हो गया है। टेन ने कहा कि गुरुवार हो शुरु हो रहे तीसरे टेस्ट मैच पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। इससे पहले भारतीय टीम ने क्वीन्सलैंड प्रांत के स्वास्थ्य संबंधी कड़े नियमों के कारण ब्रिस्बेन में खेलने का इंकार कर दिया। भारतीय टीम का कहना है कि क्वीन्सलैंड के प्रोटोकॉल के अनुसार भारतीय खिलाड़ी टेस्ट मैच के दौरान अपने कमरों से भी बाहर नहीं निकल सकते और उन्हें एक प्रकार से पृथकवास में रहना होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह मामला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सामने भी रखा जिसके बाद पता चला है कि अब खिलाड़ियों को होटल के अंदर जैव सुरक्षित वातावरण और टेस्ट मैच में आपस में मिलने की अनुमति दे दी गई है।
पेन से जब पूछा गया कि मेलबर्न क्रिकेट मैदान में ऋषभ पंत और मैथ्यू वेड के बीच छींटाकशी के अलावा अब तक इस तरह की घटना नहीं होने का क्या कारण है, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब उबाल आने वाला था क्योंकि कुछ चीजें होने जा रही थी।' उन्होंने कहा, ‘यह क्रिकेट की नजर से ही महत्वपूर्ण नहीं होगा बल्कि टीम के अंदर भी इसको लेकर रोष होगा क्योंकि उनकी (भारतीय) तरफ से कई अज्ञात सूत्रों के हवाले से खबर आ रही थी कि वे चौथा टेस्ट मैच कहां खेलने जा रहे हैं, वे कहां नहीं जाना चाहते हैं। इसलिए देखते हैं कि आगे क्या होता है।'
पेन ने स्वीकार किया कि अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड दबाव बनाता है तो ब्रिस्बेन टेस्ट को लेकर अनिश्चितता बनी रहेगी। पेन से पूछा गया कि क्या वह इस घटनाक्रम से निराश थे, उन्होंने कहा, ‘नहीं मैं अंदर से तनाव में नहीं था लेकिन थोड़ी अनिश्चितता है क्योंकि जब आप यह जानते हैं कि विश्व क्रिकेट के शक्तिशाली बोर्ड भारत की तरफ से बातें सामने आ रही है तो फिर संभावना है कि ऐसा हो सकता है।'