सिडनी । टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। पहले से ही अपने खिलाड़ियों की चोटों से परेशान भारतीय टीम को अब 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट में अपने प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही उतरना पड़ेगा। बुमराह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम से बाहर हो गये हैं। बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी की कमाना संभालते हैं, वहीं अब उनके नहीं होने से युवा गेंदबाजों पर और दबावा आयेगा। मो शमी, उमेश यादव पहले ही चोटिल होने के बाद स्वदेश लौट गये हैं। बुमराह को सिडनी में तीसरे टेस्ट के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। उनकी स्कैन रिपोर्ट में स्ट्रेन नजर आ रहा है और भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें खिलाकर भविष्य के कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहता क्योंकि आने वाले समय में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है, इसी को देखते हुए टीम प्रबंधन बुमराह की चोट के बढ़ने का खतरा मोल नहीं लेना चाहता। वह ब्रिसबन टेस्ट में नहीं खेलेंगे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वह उपलब्ध रह सकते हैं। अब युवा मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी के साथ ही शार्दुल ठाकुर और टी. नटराजन पर भारतीय टीम गेंदबाजी की कमाना रहेगी। इन चारों गेंदबाजों को अंतिम ग्यारह में स्थान मिलना तय है।