चेन्नई । टीम इंडिया ने यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में लंच तक 26 ओवरों में तीन विकेट पर 106 रन बना लिए थे। लंच के समय तक रोहित शर्मा नाबाद 80 जबकि उपकप्तान आजिंक्य रहाणे नाबाद 5 रनों पर खेल रहे थे। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाये। वहीं चेतेश्वर पुजारा 21 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम इस मैचों में दो बदलावों के साथ उतरी है। युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। वहीं जबकि अक्षर पटेल को शाहबाज नदीम की जगह शामिल किया गया है। भारतीय टीम का लक्ष्य इस मैच को जीतकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाना है। वहीं मेहमान टीम टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स को जो बटलर की जगह पर शामिल किया गया है। वहीं तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड खेल रहे हैं। इसके अलावा स्पिनर मोईन अली को भी डोम बेस की जगह टीम में शामिल किया गया है। कोहनी की चोट के कारण तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टीम से बाहर हैं उनकी जगह ओली स्टोन को मिली है। भारत ने जसप्रीत बुमराह को आराम देकर उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले सिराज को टीम में शामिल किया गया है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह दो साल बाद कुलदीप यादव को टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिल है।
दोनों ही टीमें इस प्रकार हैं:
इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), ओली पोप, डैनियल लॉरेंस, डॉमनिक सिबले, बेन स्टोक्स, रॉरी बर्न्स, बेन फोक्स (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और ओली स्टोन/मार्क वुड.
टीम इंडियाः विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज , ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल।