जोहांसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जब ज्ञान और खेल जागरुकता की बात आती है तो महेंद्र सिंह धोनी से बड़ा कोई नहीं है। ताहिर ने धोनी को विश्व का सबसे बेहतर खिलाड़ी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि धोनी के साथ खेलना खुशी की बात होती है।
ताहिर ने कहा, ‘‘आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की और से धोनी की कप्तानी में खेलना हमेशा ही खुशी की बात होती है। पिछले तीन सालों से उनके साथ खेल रहा हूं। मेरे लिए वह एक महान इंसान है। वह हर किसी को समझता है, हर किसी का सम्मान करता है। हम उससे प्यार करते हैं। वह ऐसे इंसान हैं जिनके पास ज्ञान है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। आपको उनसे कुछ भी कहने की जरुरत नहीं है। उन्हें पता है कि कौन सा क्षेत्ररक्षण लगाना है। हमें बस गेंदबाजी करनी होती है।’’ ताहिर साल 2018 में आईपीएल जीतने वाली सीएसके की टीम के सदस्य थे। 2019 में उनके रहते हुए ही चेन्नई की टीम फाइनल में पहुंची थी। उन्हें इसके लिए पर्पल कैप मिला था। ताहिर ने 17 मैच में 26 विकेट लिए थे।
ताहिर को पिछले 2020 सत्र में सिर्फ तीन मैचों में खेलने का मौका मिला। तब टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी । ताहिर ने कहा, ‘‘धोनी की टीम में होना खुशी की बात है। उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। आप एक क्रिकेटर के रूप में यही चाहते हैं। मैं हमेशा उन्हें अपनी टीम में रखूंगा। मेरी इच्छा है कि मैं बस सुपरकिंग्स के लिए खेलता रहूं। मैं वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं।’’ चेन्नई ने इस सत्र के लिए ताहिर को रिलीज नहीं किया है।