कोलंबो । श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस शादी के बंधन में बंध गये हैं। टीम के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने सोशल मीडिया के जरिए कुसल की शादी की जानकारी दी है। मैथ्यूज ने ट्विटर पर कुसल मेंडियस को शादी की बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की और इसी के साथ ही उन्होंने लिखा, तुम दोनों को बधाई। साथ ही कहा कि कुसल मेंडिस और निशेल को सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं। इस पोस्ट के बाद अन्य लोगों ने भी कुसल को कमेंट्स में टैग करते हुए शादी की शुभकामनाएं दी है। केवल 16 फर्स्ट क्लास मैच खेलकर श्रीलंकाई टीम में जगह बनाने वाले कुसल ने 47 टेस्ट, 76 एकदिवसीय और 26 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 3022, 2167 और 484 रन बनाए। वहीं टेस्ट में उन्होंने 7 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं और एकदिवसीय में अब तक 2 शतक और 17 अर्धशतक जबकि टी20 में पांच अर्धशतक लगाये हैं।