नई दिल्ली । टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस.श्रीसंत आजकल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल टीम की और से खेल रहे हैं। श्रीसंत मुंबई के साथ हुए मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल पर छींटाकशी करते नजर आये। इस दौरान यशस्वी ने भी श्रीसंत को करार जवाब दिया है।
मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान श्रीसंत ने पहली गेंद शॉर्ट पिच फेंकी जिसपर यशस्वी ने बड़ा शॉट खेलना चाहा पर वह सफल नहीं हुए। इसके बाद श्रीसंत ने यशस्वी जयसवाल को कुछ कहा। यशस्वी ने उस समय कुछ नहीं कहा। इसके बाद जब श्रीसंत अगली गेंद फेंकने आए तो इस बार उन्होंने वही गलती की। इस बार यशस्वी ने एक जबरदस्त शॉट खेला। यशस्वी के इस शॉट को देखकर श्रीसंत हैरान रह गए। इस मैच में केरल की टीम ने मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया।