कोलंबो । श्रीलंका दौरे पर पहुंची इंग्लैंड टीम के स्पिनर मोइन अली कोविड-19 के नये स्ट्रेन के लिये पॉजिटिव पाये गये हैं। इससे श्रीलंका में भी डर का माहौल बन गया है। श्रीलंकाई स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार मोइन के जरिये कोविड-19 का नया ‘वैरिएंट' उनके देश में पहुंच गया है। मोईन यहां पहुंचने के बाद जांच के दौरान पॉजिटिव पाये गये थे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए श्रीलंका दौरे पर है। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं के उप महानिदेशक हेमंत हेराथ ने कहा है कि मोइन को चार जनवरी को पॉजिटिव पाया गया था। श्रीलंका में चार अक्टूबर के बाद से ही करीब 47,000 मामले सामने आए हैं। वहीं कई देशों में ब्रिटेन के नये वैरिएंट की मौजूदगी पायी गयी है जिसमें डेनमार्क, नीदरलैंड्स, आस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर शामिल हैं। मुख्य महामारी विज्ञानी सुदाथ समरवीरा ने कहा कि ब्रिटेन का वैरिएंट काफी तेजी से फैलता है जिससे श्रीलंका में और ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए हम सख्त पृथकवास प्रक्रिया पर जोर दे रहे हैं।''