नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को मिली शानदार जीत पर बधाई दी है। सोनिया ने कहा है कि इस कठिन समय में टीम ने इस जीत के साथ देश को खुशी देने के साथ ही उम्मीद भी जगाई है। सोनिया ने भारतीय टीम को लिखे एक पत्र में कहा, प्रिय टीम इंडिया, करोड़ों भारतीय नागरिकों की तरह मैं भी आपकी शानदार, साहसिक और ऐतिहासिक जीत पर बहुत खुश एवं गौरवान्वित हूं। आपका बेहतरीन प्रदर्शन भारत के लिए गौरवशाली पल लेकर आया और भारतीय टीम के खिलाडिय़ों की शानदार प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित किया।
सोनिया के अनुसार, भारतीय टीम में वो अनुशासन, शारीरिक और मानिसक दृढ़ता तथा बेमिसाल टीम भावना भी प्रदर्शित हुई जिन्होंने इस जीत का मार्ग प्रशस्त किया और भविष्य में टीम के लिए बहुत सारी विजय लेकर आएंगी। उन्होंले कहा, आप लोगों ने पृथकवास (क्वारंटाइन) में रहने और फिर नस्लीय अपशब्दों का सामना करने के बाद जिस तरह से लडऩे की भावना दिखाई उससे आपने पूरे देश की सराहना और सम्मान हासिल किया है तथा हम सबके लिए इस मुश्किल समय में खुशी और उम्मीद लेकर आए हैं।