लंदन । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भारत के साथ हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा है कि स्मिथ ने जिस प्रकार की खराब हरकत की है उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। ड्रॉ रहे तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब ऑस्ट्रेलियाई टीम उसे आउट करने के लिए स्लेजिंग के साथ ही अन्य तरीके भी अपनाने लगी। इसी दौरान स्मिथ बेईमानी करते हुए दिखाई दिए। ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो स्मिथ ने एक चालाकी की। स्मिथ ने ड्रिंक्स ब्रेक दौरान पंत के बल्लेबाजी के गार्ड को अपने पैरों के साथ मिटाने की कोशिश की पर स्मिथ की यह हरकत स्टंप में लगे कैमरे में कैद हो गई। जिसकी अब लोग काफी आलोचना कर रहें हैं। वहीं इस मुद्दे पर वॉन ने कहा कि स्मिथ ने यह बेहद खराब हरकत की है।
वॉन ने आगे लिखा कि सच कहूं तो सैंड पेपर विवाद के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने बड़े ही अच्छे तरीके से टीम के रवैये को संभाला और कभी भी नकारात्मकता की हद को पार नहीं किया पर आज के मैच में विकेट के पीछे से पेन की ओर से जिस तरह की स्लेजिंग और भाषा का इस्तेमाल हो रहा है यह मुझे पुराने दिनों में ले गए। बेहद खराब। गौर हो कि तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते टीम को हारने से बचाया और मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही।