नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ट्रोल करते हुए कहा कि मोटेरा की पिच की भी गारंटी नहीं है। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ही दोनो टीमों के बीच दिन-रात्रि का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
सहवाग ने मेहमान टीम के साथ ही पिच की आलोचना करने वाले पूर्व कप्तान माइकल वान पर भी निशाना साधा है। सहवाग ने टि्वटर पर मीम शेयर कर इंग्लैंड टीम पर निशाना साधा। सहवाग ने हास्य अभिनेता जॉनी लीवर का एक फोटो शेयर किया। इस तस्वीर के जरिए वीरू ने मेहमान टीम और वॉन को ट्रोल कर दिया। वान चेन्नई की पिच को लेकर नाराज थे। वॉन ने चेन्नै की पिच को 'बीच' यानी समुद्र का किनारा कहा था। वहीं दूसरी और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने इसी पिच पर शतक लगाकर दिखाया कि पिच पर रन भी बनाये जा सकते हैं। इससे पहले सहवाग ने अश्विन को रूट की टीम को चेन्नै की टर्न लेती पिच पर बल्लेबाजी की कला सिखाने की भी तारीफ की।