नई दिल्ली । सैमसंग गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन को बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग में फोन एक्सोनॉस 990 प्रोसेसर के साथ दिखा। शुरुआत में खबरें आई थी यह फोन स्नैपड्रैगन 865 एसओसी चिपसेट के साथ आएगा। इस फोन को कंपनी गैलेक्सी एस20 लाइट के नाम से लांच कर सकती है। बताया जा रहा है कि सैमसंग का यह फोन साल के आखिर में मार्केट में आ सकता है।लिस्टिंग में पता चला है कि फोन के भारतीय वेरियंट में एक्सोनॉस 990 प्रोसेसर लगा है। सिंगल कोर टेस्ट में फोन को 588 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,448 अंक मिले। 8जीबी रैम से लैस फोन एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेगा।
पिछले महीने सैमसंग का एक और फोन मॉडल नंबर एसएम-जी781बी के साथ स्पॉट किया गया था। उस वक्त ऐसा माना जा रहा था कि यह हैंडसेट ही गैलेक्सी एस20 लाइट है, जो 6जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 865 एसओसी प्रोसेसर के साथ आएगा। हालांकि,लिस्टिंग के बारे में कंपनी की तरफ से अब तक कोई ऑफिशल बयान नहीं आया है। फोन में आईपी8 रेटिंग के साथ 120एचजेड के रिफ्रेश रेट वाला का डिस्प्ले दिया जा सकता है। उम्मीद है कि कंपनी फोन को 4500 एमएएच की बैटरी के साथ लांच करेगी। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरे मिल सकते हैं। इसमें दो कैमरे 12 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।