मुम्बई । महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट उनके अनुसार अभी विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं बने हैं। रुट हालांकि अभी क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने श्रीलंका दौरे के अलावा भारत के खिलाफ भी पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था। एशिया में खेलते हुए उन्होंने पिछले तीन टेस्ट मैचों में लगातार 100 से ऊपर रन बनाए हैं। इसके बाद भी गावस्कर को लगता है कि रूट, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन से एक पायदान पीछे हैं। गावस्कर के अनुसार रुट बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। दुनिया के चार शीर्ष बल्लेबाजों में से एक हैं पर वह सर्वश्रेष्ठ नहीं कहे जा सकते।
गावस्कर ने रूट के चेन्नई में दोहरे शतक पर कहा, ''जो रूट के दोहरे शतक की खास बात यह थी कि वह आत्मविश्वास से भरे थे। वह कट और पुल शॉट खेलने के लिए रूम बना रहे थे।'' गावस्कर ने स्वीप शॉट को लेकर भी रूट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ''निश्चित रूप से स्पिनरों के खिलाफ उन्होंने स्वीप का अच्छा प्रयोग किया। यह बहुत सोची-समझी रणनीति थी। यह बहुत विचारवान शॉट थे, यही वजह है कि इस उप महाद्वीप में पिछले तीन टेस्ट में वह काफी सफल रहे हैं।''
रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अभी नंबर 3 पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं। रूट के 883 रेटिंग अंक हो गए हैं जो कि साल 2017 के बाद उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रूट अब नंबर 1 रैंकिंग पर कायम केन विलियमसन से 36 अंक ही दूर हैं। वहीं, स्टीव स्मिथ विलियमसन से 8 अंक पीछे हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं।