ब्रिसबेन । भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने यहां के गाबा मैदान में एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। रोहित ने यहां ऑस्ट्रेलिया की पहली और दूसरी पारी में कुल मिलाकर 5 कैच पकड़े हैं और इस प्रकार वह यहां सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गये हैं। ब्रिसबेन टेस्ट में रोहित ने 5वां कैच पकड़ते ही गाबा के मैदान में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया। रोहित इस मैदान पर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। रोहित ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ग्रीन का कैच पकड़ मैच का 5वां कैच लिया। गौरतलब है कि ब्रिसबेन के मैदान में सर्वाधिक कैच पकड़ने का रिकार्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के नाम है। फ्लेमिंग ने साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाप खेले गए टेस्ट मैच में 6 कैच पकड़े थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्क टेलर और सैम लाक्सटन के नाम भी 5-5 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड है।
ब्रिस्बेन टेस्ट में सर्वाधिक कैच
6 - स्टीफन फ्लेमिंग ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड 1997
5 - रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
5 - सैम लॉक्सटन ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 1950
5 - मार्क टेलर ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड