नई दिल्ली। रियलमी एक्स3 सुपरजूम को भारत में 26 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। पिछले महीने रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने जल्द ही फोन को भारत लाए जाने को लेकर संकेत दिया था। रियलमी एक्स3 सुपरजूम की ग्लोबल लॉन्चिंग 26 मई को की गई थी। इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, 120हर्ट्ज डिस्प्ले, 64एमपी क्वॉड कैमरा और 60x जूम सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें मिड-रेंज प्राइस में हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं। यूरोपियन बाजार में रियलमी एक्स3 सुपरजूम के 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ईयूआर 499 (लगभग 41,000 रुपये) रखी है। उम्मीद है कि भारत में इसकी कीमत काफी आक्रामक तरीके से रखी जा सकती है। इसकी कीमत 30 हजार रुपये के भीतर हो सकती और यह रियलमी एक्स2 प्रो को रिप्लेस करेगा। रियलमी एक्स3 सुपरजूम के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120हर्ट्ज हाई रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले, 12जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, लिक्विड कूलिंग सिस्टम, 64एमपी क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 30वाट्स फास्ट चार्जिंग के साथ 4,200एमएएच की बैटरी दी गई है।