नई दिल्ली। रियलमी अपने दो नए स्मार्टफोन रियलमी सी 15 और सी 12 जल्द भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। कंपनी ने हाल में ट्वीट किया है। इस ट्वीट के बाद से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी सी सीरीज के नए स्मार्टफोन्स को भारत में लांच करने की योजना बना रही है। कंपनी ने अपने ट्विट में लिखा कि रियलमी अपनी 'डेयर टू लीप' टैगलाइन के साथ टेक ट्रेंड सेटर है। कंपनी ने ट्वीट में आगे लिखा कि रियलमी सी सीरीज को इसीलिए लांच किया गया है ताकि सभी भारतीयों को बेस्ट-इन-क्लास फीचर और रियलमी एक्सपीरियंस मिले।