मुम्बई । आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया है। अब स्मिथ आईपीएल की फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की ओर से 2021 सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है। इससे पहले हरभजन सिंह ने चेन्नै सुपर किंग्स के लिए नहीं खेलने की बात कही थी। उन्होंने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है। राजस्थान रॉयल्स ने कहा, 'हां, स्मिथ को रिलीज कर दिया गया है। इस बारे में हमने गहन बात की और आज ही इस पर फैसला लिया गया है।' हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा था कि राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के 14वें सीजन के लिए नया कप्तान चाहिए। उसे नए मार्गदशन की जरूरत है।
चोपड़ा ने कहा था कि वैसे तो राजस्थान की टीम दमदार दिखती है, लेकिन मैदान पर ऐसा नहीं होता। पिछले सत्र में राहुल तेवतिया और रियान पराग अच्छा किया था, लेकिन टीम निचले पायदान पर ही रही थी। मुझे लगता है टीम को नए कप्तान की जरूरत है। करियर पर निगाह डालें तो स्मिथ ने पिछले सत्र में 14 मैच खेलते हुए 3 अर्धशतकों की मदद से 311 रन बनाए थे, जबकि 2019 में 12 मैच में 319 रन। इससे पहले वाले एक सत्र में सेंडपेपर कांड की वजह से नहीं खेल पाए थे। देखा जाए तो उनका प्रदर्शन पिछले दोनों ही सत्र में बहुत प्रभावी नहीं रहा और उनकी कप्तानी में टीम भी प्रभावित नहीं कर पाई थी।