अजरबैजान । अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव ने एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज खिताब जीता है। रद्जाबोव ने साल 2019 में फीडे विश्व कप जीतने के बाद अब विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज का खिताब अपने नाम किया है। रद्जाबोव ने फाइनल मुक़ाबले मे अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को 2.5-1.5 से शिकस्त देने के बाद दूसरे दिन भी अरोनियन को वापसी का कोई अवसर नहीं दिया और 2-1 से मुकाबला अपने नाम किया।
रद्जाबोव नें ना सिर्फ यह खिताब हासिल किया बल्कि उन्होने सितंबर मे होने वाले फ़ाइनल मे भी अपना स्थान पक्का कर लिया है। मुक़ाबले मे पहला मैच सबसे बेहतरीन साबित हुआ था जहां आरोनियन जीत के करीब जाकर रहे गए, वहीं दूसरे मैच मे रद्जाबोव ने जीत हासिल कर बढ़त बनायी जबकि तीसरे मैच के ड्रॉ होते ही रद्जाबोव विजेता बन गए और इनाम के तौर पर उन्हे 60 हजार अमेरिकी डॉलर मिले। आरोनियन को दूसरे स्थान पर कुल 40000 डॉलर का इनाम मिला। वहीं तीसरे स्थान पर एमवीएल रहे 25000 डॉलर मिले हैं।