सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में शायद ही खेल पायें। पुकोवस्की तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गये थे। भारत के खिलाफ ड्रॉ रहे तीसरे टेस्ट के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान पुकोवस्की के दाहिने कंधे में तब चोट लग गयी थी। जब वह भारतीय पारी के 86वें ओवर में गेंद को डाइव लगाकर रोकने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद वह कुछ देर कंधा पकड़कर बैठ गए। ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी उनकी सहायता को आए और ओवर के आखिर में वह मैदान से चले गए हालांकि अभी तब पुकोवस्की की फिटनेस के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पुकोवस्की ने पहली पारी में 62 रन बनाए पर दूसरी पारी में वह दस रन पर आउट हो गए थे।