चेन्नई । भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से होने वाले दिन-रात्रि के तीसरे टेस्ट मैच के लिए यहां गुलाबी गेंद से अभ्यास किया। पंड्या इस मैच से दो साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे। इस ऑलराउंडर ने साल 2018 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है। पंड्या ने राहुल चाहर, के गौतम और शाहबाज नदीम की गेंदबाजी का सामना किया। वहीं पुजारा ने स्पिनरों की गेंदों को खेला। पुजारा ने दूसरे टेस्ट में 21 और सात रन बनाये थे। दोनों ने 45 मिनट तक बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के मार्गदर्शन में अभ्यास किया। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी गुलाबी गेंद से अभ्यास किया। इन दोनों को भी दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया था। दोनो ही टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं, ऐसे में यह मैच बेहद अहम रहेगा।