मुंबई । भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिये मुंबई की ओर से 104 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने संभावितों की धोषणा की है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में मुंबई की सीनियर टीम की ओर से पदार्पण किया था। अर्जुन ने पूर्व में नेट्स पर भारतीय टीम के लिये गेंदबाजी भी की है। वहीं पृथ्वी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में केवल एक टेस्ट में ही खेलने का अवसर मिला था। अर्जुन और पृथ्वी के अलावा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, सिद्धेष लाड, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और अरमान जाफर के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को भी 104 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।