नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया में किये शानदार प्रदर्शन का जिक्र किया है। मोदी ने टीम इंडिया की जीत को प्रेरणादायक बताते हुए कहा , "इस महीने, क्रिकेट मैदान से भी बहुत अच्छी खबर मिली। हमारी क्रिकेट टीम ने शुरुआती दिक्कतों के बाद शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती है। इस दौरान हमारे खिलाड़ियों का कठिन परिश्रम और टीमवर्क प्रेरित करने वाला है।" वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "प्रशंसा और प्रोत्साहन के लिए आपका धन्यवाद। टीम इंडिया भारत के तिरंगे झंडे को ऊंचा रखने के लिए हर संभव कोशिश करेगी। वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी तिरंगे के चिह्न के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के ट्वीट को रिट्वीट किया है.
पहले टेस्ट में केवल 36 रन बनाने वाली टीम इंडिया को करारी हार मिली थी। इसके बाद भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली भी स्वदेश लौट आये थे। वहीं टीम के कई खिलाड़ी भी चोटिल हो गये। इसके बाद भी टीम इंडिया ने हार नहीं मानी। कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर शानदार वापसी की। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा जबकि चौथे टेस्ट में टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।