बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने नवागंतुक कलाकारों के लिए एक खास टिप्स दी है। ददरअसल, काजोल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने प्रशंसकों व फॉलोअर्स के साथ बातचीत के एक सत्र का आयोजन किया, जहां उनके एक प्रशंसक ने नवागंतुक कलाकारों के लिए उनकी तरफ से एक टिप्स के बारे में पूछा तो अभिनेत्री ने कहा कि "कृपया ओरिजिनल बने रहिए, किसी को कॉपी मत कीजिए।" एक ने पूछा कि वह नफरत से कैसे निपटती हैं? इस पर अभिनेत्री ने बताया कि "नफरत से निपटा नहीं जा सकता है। आप बस हमेशा खुश रहिए और अधिक सकारात्मक बने रहिए।" काजोल ने इस इंटरैक्टिव सेशन में इस तरह के कई सवालों के जवाब दिए। वहीं, वर्कफ्रंट पर आने वाले समय में वह फिल्म 'त्रिभंगा' के साथ डिजिटल में डेब्यू करेंगी, जो रेणुका शहाणे द्वारा निर्देशित है।