सिडनी । भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने कहा है कि तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन को अपने खराब व्यवहार के लिए कप्तानी से हटाया जाना तय है। इस मैच में पेन ने भारतीय टीम के आर अश्विन पर छींटाकशी की थी। गावस्कर ने कहा कि कप्तान के तौर पर पेन का व्यवहार सही नहीं था और इससे उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ सकती है। गावसकर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता , मैं ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता नहीं हूं, लेकिन कप्तान के रूप पर उनके पास गिनती के दिन बचे है। आप भारतीय टीम को बिना ज्यादा विकेट हासिल किए 130 ओवरों तक बल्लेबाजी करने देते है जबकि आपके पास काफी अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। आप गेंदबाजी में बदलाव, क्षेत्ररक्षकों को सही जगह खड़ा कर परिणाम को बदल सकते थे, इसलिए आपका व्ववहार स्वीकार नहीं किया जा सकता।’
पेन ने इसके अलावा हनुमा विहारी का कैच टपकाया जिन्होंने अश्विन के साथ 42 ओवर से अधिक बल्लेबाजी कर 62 रन की साझेदारी कर मैच ड्रॉ करा दिया। साथ ही कहा कि पेन ने आखिरी सत्र में हताशा होकर अश्विन पर छींटाकशी की पर इससे उल्टे उनका ही ध्यान भंग हो गया और अन्होंने हनुमा का कैच गिरा दिया। गावसकर ने कहा, ‘पेन अपने क्षेत्ररक्षकों और गेंदबाजी में बदलाव करने के बजाय भारतीय बल्लेबाज से बात करने में अधिक दिलचस्पी ले रहे थे। श्रृंखला के खत्म होने के बाद अगर ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी में कोई बदलाव होता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी।’ पेन ने इस मैच में तीन कैच गिराये जिससे मैच भारत के पाले में आ गया। विहारी से पहले उन्होंने आक्रामक पारी खेलने वाले ऋषभ पंत के कैच भी दो बार गिराये। इस प्रकार के प्रदर्शन के बाद पेन को कप्तान बनाये रखना संभव नजर नहीं आता है।