सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने भारत के खिलाफ ड्रॉ हुए सिडनी टेस्ट के दौरान मैदान पर अपने खराब व्यवहार के लिए प्रशंसकों से माफी मांगी है। पेन ने कहा कि उनकी कप्तानी भी अच्छी नहीं थी और मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे रविचंद्रन अश्विन पर छींटाकशी करना भी गलत था। पेन को अपने इस व्यवहार के लिए आलोचना का भी सामना करना पड़ा है। उन्होंने चोटिल अश्विन के साथ छींटाकशी की जो हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारत को हार से बचाने का प्रयास कर रहे थे। पेन को आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के लिए नहीं आना था पर वह इसके लिए पहुंचे और कहा, ‘‘मैंने कल मैच के बाद अश्विन से बात की, मैंने उससे कहा, देखो अंत में ऐसा लगा जैसे मैं बेवकूफ हूं, क्या मैंने ऐसा नहीं किया? आप मुंह खोलते हो और फिर कैच टपका देते हो।’’
आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि उन्होंने मीडिया से बात करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें कल की कुछ बातें स्पष्ट करनी थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस टीम की कप्तानी करने के अपने तरीके पर गर्व करता हूं, इसलिए कल जैसे चीजें घटी उसके लिए माफी मांगना चाहता हूं।’’ पेन ने तीन कैच छोड़े जिसमें अश्विन से बहस के बाद उन्होंने विहारी का कैच गिरा दिया था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि मैच का दबाव उन पर हावी हो गया और इससे उनका मूड भी खराब था। पेन ने कहा, ‘‘मेरी कप्तानी अच्छी नहीं थी, मैंने मुकाबले के दबाव को हावी होने दिया, यह मुझ पर हावी हो गया और इससे मेरा मूड प्रभावित हुआ और इसका मेरे प्रदर्शन पर असर हुआ।’’