लंदन । इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर के अनुसार 5 फरवरी से होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार रहेगी। भारतीय मूल के पनेसर ने कहा है कि भारत की टीम इस टेस्ट सीरीज को 2-0 या 2-1 से जीत सकती है। साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स से सर्तक रहने की भी सलाह दी है। पनेसर ने साथ ही कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वाइटवॉश होगा, लेकिन मेरे हिसाब से टीम इंडिया इस सीरीज को जीत सकती है क्योंकि वह अपने घरेलू मैदान में खेलेगी। साथ ही कहा कि इंग्लैंड के पास एक तगड़ा गेंदबाजी आक्रमण है। इंग्लैंड की बल्लेबाजी उनकी इस सीरीज में कमजोरी साबित होने वाली है। इसका कारण यह है कि उनके सलामी बल्लेबाज स्पिनर के खिलाफ खेल नहीं पाते हैं। वहीं टीम इंडिया इसका फायदा उठाएगी। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज रूट की तरह हर प्रकार के हालातों में खेल नहीं पाते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इंडिया इस सीरीज में जीत की प्रबल दावेदार रहेगी।' साथ ही कहा कि अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को इस सीरीज में 4-0 से हराती है तो मेरे लिए यह हैरानी की बात होगी। , मेरे हिसाब से सीरीज का परिणाम भारत के पक्ष में 2-0 या 2-1 होगा।'