लाहौर। पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर इमरान फरहात ने खेल से संन्यास ले लिया है। घरेलू क्रिकेट में बलूचिस्तान की ओर से खेलने वाले इमरान ने पाक की ओर से 40 टेस्ट, 58 एकदिवसीय और 7 टी20 मैच खेले हैं। 38 साल के इमरान ने 1997 1998 में लिस्ट ए मैच से घरेलू क्रिकेट में प्रवेश किया था और इसके अगले सत्र में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। पाक की अंडर 19 और लिस्ट ए में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 2001 में न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की सीनियर टीम में एकदिवीय क्रिकेट में डेब्यू करने के एक ही महीने के बाद टेस्ट डेब्यू किया था।
फरहात ने अपने करियर के दौरान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट दोनों सत्र को मिलाकर 29 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 59 शतक लगाये हैं। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3 शतक और 14 अर्धशतक सहित कुल 2400 रन जबकि क्रिकेट में एकदिवसीय शतक और 13 अर्धशतक सहित 1719 रन हैं। वहीं घरेलू करियर की बात करें तो फरहात ने 230 फर्स्ट क्लास मैचों में 38 शतक और 72 अर्धशतक सहित 15 हजार 85 रन, 222 लिस्ट ए मैचों में 15 शतक और 38 अर्धशतक सहित 7 हजार 572 रन बनाए हैं जबकि 69 टी20 मैचों में 2 शतक और 8 अर्धशतक सहित 1 हजार 636 रन बनाए हैं। फरहात ने कहा कि खेल से संन्यास लेना मेरे लिए भावुक पल है क्योंकि क्रिकेट ही बचपन से ये मेरा जुनून रहा है। देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। देश में हर युवा खिलाड़ी का यही सपना होता है। मेरे करियर में भी उतार-चढ़ाव आता रहा, जो स्वाभाविक है, मगर मैंने करीब ढाई दशक मैदान पर गुजारे, इस पल को मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।