सिडनी । ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी टीम इंडिया को एक और झटका लगा है। तेज गेंदबाज उमेश यादव के बाद अब सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल भी सीरीज के बचे हुए दोनो मैचों से बाहर हो गये हैं। अभ्यास के दौरान राहुल की कलाई में चोट लग गयी जिसे ठीक होने में करीब तीन सप्ताह का समय लग सकता है। इसी के कारण अब वह अब शेष दोनों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। राहुल को नेट प्रैक्टिस के दौरान बाईं कलाई में चोट लग गई थी। इससे उबरने में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को तकरीबन तीन सप्ताह का समय लग सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार मेलबर्न में टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में राहुल चोटिल हुए हैं। इससे पूरी तरह ठीक होने और फिटनेस हासिल करने में राहुल को करीब तीन सप्ताह का समय लग सकता है। राहुल अब स्वदेश लौटेंगे और बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमी जाएंगे जहां उनको रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजरना होगा। राहुल इस दौरे में बिना खेले ही स्वदेश लौट रहे हैं।