पटियाला । फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 24वें टूर्नामेंट का आयोजन एनआईएस में 15 से 19 मार्च तक किया जाएगा। प्रतियोगिता ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है। मौजूदा महामारी को देखकर चैंपियनशिप का आयोजन कोविड-19 से जुड़े कड़े सुरक्षा नियमों के तहत किया जाएगा। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। एएफआई ने कहा, टूर्नामेंट के सुचारू संचालन के लिए महामारी से जुड़े संबंधित राज्य सरकार के अन्य दिशानिर्देशों का भी कड़ाई से पालन होगा। एएफआई ने कहा कि कोई भी अधिकारी या खिलाड़ी अगर मानक संचालन प्रक्रिया और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया जो उसे चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। संघ ने साथ ही कहा कि अगर कोई खिलाड़ी प्रविष्टि भेजने के बाद बिना किसी वैध कारण के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेता है जो संभवत: उसे भविष्य की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की स्वीकृति ना दी जाए।