कराची । पाकिस्तान के सीनियर क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने कहा है कि भारत में प्रतिभा को निखारने की सही व्यवस्था है, इसी कारण उनकी टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। वहीं पाक में ऐसे हालात नहीं हैं। हफीज ने कहा कि वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहने के लिये प्रतिभा ही पर्याप्त नहीं है तथा युवाओं के कौशल को उचित तरीके से निखारना अधिक अहम है। उन्होंने कहा कि पाक में प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को निखारने की सही व्यवस्था नहीं है। भारतीय टीम का मनोबल पहले टेस्ट के बाद गिरा हुआ था लेकिन उसने श्रृंखला में जिस तरह से शानदार वापसी की वह लाजवाब थी। भारत 36 रन पर आउट होने और अपने कप्तान की अनुपस्थिति के बावजूद भी इसलिए वापसी कर पाया क्योंकि उसके नये और युवा खिलाड़ियों को अच्छी तरह से तैयार किया गया था। हफीज ने कहा कि पा में केवल बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर ध्यान दिया जाता है लेकिन प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की चुनौतियों के लिए उचित तरीके से तैयार नहीं किया जाता है। वहीं हमारे पास ऐसी व्यवस्था नहीं है जो हम आधुनिक क्रिकेट की जरूरतों के हिसाब से खिलाड़ी तैयार कर पाएं। यही वजह है कि हमारे कई युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असफल हो जाते हैं।