नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में नाथन लायन खास जूते पहनकर मैदान पर उतरे। दरअसल यह लायन का ऑस्ट्रेलिया के लिए 100वां टेस्ट मैच है। उनके जूते पर उनका नाम के साथ 100 लिखा हुआ था। लायन के जूते पर लिखा था एनएल 100। उल्लेखनीय है कि नाथन लायन 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में टेस्ट डेब्यू के समय सबसे कम फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट डेब्यू के समय 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। नाथन लायन से ऊपर इस लिस्ट में 113 टेस्ट खेलने वाले डेनियन विटोरी हैं, जिन्होंने टेस्ट डेब्यू के समय केवल 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। विटोरी के बाद दूसरे नंबर पर वसीम अकरम है, जिन्होंने 3 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। लायन ने 99 टेस्ट मैचों में 189 पारियों में कुल 396 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन पर 8 विकेट था। लायन 16 बार चार विकेट क्लब और 18 बार पांच विकेट क्लब में शामिल हुए, जबकि 3 बार 10 विकेट के क्लब में शामिल हुए।