इन्दौर । सलामी बल्लेबाज अवि बारोट (53 गेंदों पर 112 रन) की विस्फोटक पारी के बाद कप्तान जयदेव उनादकट व चिराग जानी (3-3) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर सौराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-डी के तीसरे दौर के लीग मैच में शुक्रवार को यहां गोवा को 90 रन से करारी शिकस्त देकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत से मिले 4 अंकों के साथ अंक तालिका में सौराष्ट्र 12 अंकों के साथ शीर्ष पर आ गया है।
होलकर स्टेडियम में कृत्रिम रोशनी में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए सौराष्ट्र ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रनों का स्कोर किया। अवि बारोट ने 53 गंदों में 11 चौको व 7 छक्कों की मदद से 122 रनों की विस्फोटक पारी खेली। समर्थ व्यास ने 29 गेंदों में 41 रनों की पारी खेलकर उनका अच्छा साथ दिया। समर्थन ने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के भी जड़े। प्रेरक मांकड़ ने 20 व पार्थ चौहान ने 13 रन का योगदान दिया। गोवा के लिए अशोक डिंढ़ा ने 2 व लक्ष्य गर्ग ने 1 विकेट लिया।
जवाब में कप्तान जयदेव उनादकट (4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट) व चिराग जानी (3.4 ओवर में 24 रन दकर 3 विकेट) की घातक गेंदों के आगे गोवा की टीम 18.4 ओवर में 125 रनों पर धराशाही हो गई और सौराष्ट्र ने 90 रनों से यह मकाबला जीत लिया। चेतन साकरिया ने 2 विकेट लिए, जबकि जडेजा व मांकड़ को 1-1 सफलताएं मिली। गोवा के लिए एकनाथ ने सर्वाधिक 32 रन जोड़े, जबकि कप्तान अमित वर्मा ने 23 व आदित्य कौशिक ने 22 रनों का योगदान दिया।