इन्दौर । म.प्र. टेनिस संघ के तत्वावधान में इन्दौर टेनिस क्लब द्वारा स्व. विद्यादेवी कक्कड़ की स्मृति में आयोजित ऑल इंडिया चैम्पियनशिप सीरिज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले जा रहे योग्यता चक्र के मुकाबलों में मध्य प्रदेश के अविरल शर्मा व ध्रुव सोनी ने अंतिम दौर में प्रवेश कर लिया है।
अंडर-15 बालक वर्ग के योग्यता चक्र के पहले दौर में अविरल शर्मा (म.प्र.) ने अरनव घाटगे (म.प्र.) को 8-2 से, ध्रुव सोनी (म.प्र.) ने समर्थ भार्गव (म.प्र.) को 8-3 से, आयुष पुजारी (महाराष्ट्र) ने शिखर सिंह (म.प्र.) को 8-2 से, आदित्य राठौर (राजस्थान) ने अंश गोरले (म.प्र.) को 8-3 से शिकस्त दी। इसी प्रकार कनिष्क कथुरिया (म.प्र.) ने रूद्राक्ष चौहान (राजस्थान) को 8-0 से, साव्य सोनी (म.प्र.) ने विशाल चौधरी (म.प्र.) को 8-5 से, आर्यन गोरले (म.प्र.) ने शुभ जाधव को 8-0 से, विवॉन बिदासरिया (म.प्र.) ने शौर्य गुरू (म.प्र.) को 8-6 से, अद्वेत अग्रवाल (म.प्र.) ने पूर्वांश डेहरिया (म.प्र.) को 8-3 से तथा शौर्य जैन (म.प्र.) ने अनुष गुप्ता (म.प्र.) को 8-0 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया।