भोपाल । राजधानी भोपाल में 25 से 27 जनवरी तक 18वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए मध्य प्रदेश एथलेटिक्स टीम का चयन किया जाएगा। इसके लिए भोपाल जिले के खिलाडिय़ों का चयन ट्रायल तात्या टोपे स्टेडियम में 16 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से आयोजित किया गया है। ट्रायल में भोपाल जिले के 16 से 20 वर्ष तक की उम्र के बालक-बालिका खिलाड़ी मूल दस्तावेज (आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट) के साथ उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं।
बालक एवं बालिका वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1000 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर एवं 10 हजार मीटर दौड़, बाधा दौड़, 10 किमी पैदल चाल, हाई जंप, पोल वॉल्ट, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो और जैवलिन थ्रो इवेंट के ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।