चेन्नई । इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली भारत के साथ पांच फरवरी से होने वाली सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आउट करने का तरीका तलाशने में लगे हैं। मोईन के अनुसार ऑस्ट्रेलिया दौर में अपनी टीम की शानदार जीत का हिस्सा नहीं होने के कारण अब विराट इस सीरीज में और बेहतर प्रदर्शन का प्रसास करेंगे ऐसे में उनको आउट करना और भी कठिन होगा।
मोईन ने कहा कि हम उसे कैसे आउट करेंगे यह बड़ा सवाल है क्योंकि वह शीर्ष क्रम पर खेलने वाला विश्वस्तरीय बल्लेबाज है। वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित रहता है और मुझे पूरा विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया में टीम के अच्छे प्रदर्शन के बाद वह अधिक प्रेरित होगा क्योंकि वह अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आया था। उन्होंने कहा, ''मैं नहीं जानता कि हमें उसे कैसे आउट करना है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उसकी कोई कमजोरी है हालांकि हमारा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है और हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं , जिस कारण उम्मीदें बनी हुई हैं।''
कोविड-19 से उबरने के बाद वापसी करने वाले मोईन ने कहा कि वह अब भी मैच विजेता प्रदर्शन करने में सक्षम है और भारतीय टीम से मिलने वाली चुनौती के लिए तैयार हैं। टेस्ट सीरीज के अलावा इंग्लैंड को भारत में साथ तीन एकदिवसीय और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलने हैं। मोईन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलना उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है और अगली सीरीज के लिए उन्होंने छोटे-छोटे लक्ष्य तय किए हैं। उन्होंने कहा, ''मुझे टीम में चुना जाता है या नहीं यह अलग मसला है। जहां तक खेलने की बात है तो मुझे लगता है कि मैं तैयार रहूंगा। मैंने लंबा इंतजार किया है।''
मोईन ने कहा, ''मुझे अब भी लगता है कि मैं विकेट ले सकता हूं, रन बना सकता हूं और मैच विजेता प्रदर्शन कर सकता हूं। मेरे छोटे-छोटे लक्ष्य है जिन्हें मैं पहले हासिल करना चाहता हूं। मैं 200 विकेट लेने से ज्यादा दूर नहीं हूं। मैं जानता हूं कि लोग कहते हैं कि वे इन चीजों पर गौर नहीं करते लेकिन मैं इस पर ध्यान दे रहा हूं। इसके बाद मैं अगले लक्ष्य पर ध्यान दूंगा।''